फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाला गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 दिसम्बर 2016, 10:35 PM (IST)

भीलवाड़ा। प्रताप नगर थाना पुलिस ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पुछताछ कर रही है। जिससे कई फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। प्रतापनगर थाने के एसआई मूलचन्द ने कहा कि तीन माह पहले डीटीओ कार्यालय से एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। कि कोई फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर लोगों से ठगी कर रहा है। इस पर जांच करते हुए मंगलवाड से पुष्करलाल अहीर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पुराने ड्राइविंग लाइसेंस को स्कैन करके उसकी मदद से नए ड्राइविंग लाइसेंस बनाता था। वह ये लाइसेंस लोगों को मात्र पांच सौ रुपए बनाकर दे देता था। पूछताछ में अब तक उसने ऐसे करीब 20 से 25 लाइसेंस बनाना कबूल किया है।

हिन्दु विवाह, मुस्लिम निकाह एक साथ, देखिए रोचक तस्वीरें...