हिन्दु विवाह, मुस्लिम निकाह एक साथ, देखिए रोचक तस्वीरें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 दिसम्बर 2016, 11:59 AM (IST)

मिर्जापुर। जब देश का साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारा संक्रमण कालीन के दौर से गुजर रहा हो,ऐसे में हिन्दु-मुस्लिम युवक यु‍वतियों का निकाह और विवाह एक ही छत के नीचे कराना वाकई काबिले तारीफ है। आज के दौर में सामूहिक विवाह कराने की पंरपंरा सी निकल चली है। लोगों ने सामूहिक विवाह को स्टेटस सिम्बल बना लिया है। इस घटाटोप के बीच रविवार की रात नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स स्कूल में शेयर एण्ड के यर की पहले पर जिस तरह से सामूहिक विवाह हुआ सहसा आंखों को विश्वास ही नहीं हो रहा था। लेकिन था हकीकत। स्कूल के विशाल हाल में एक तरफ निकाह की तैयारियां थी तो इसी हाल के दूसरी ओर विवाह की। अवसर था शेयर एण्ड केयर के वार्षिक कार्यक्रम सामूहिक विवाह का।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

यह केवल सामूहिक विवाह नहीं था डैफोडिल्स ऑडिटोरियम साम्प्रदायिक सौहार्द का मिशाल बन रहा था।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

दो जोड़े तोहरा बानो-तौफिक मोहम्मद, सुबिया बानो-मुन्ना का निकाह हुआ।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

कुछ दूरी पर काजी पहले कन्याओं को कुबुल नामा पढ़ाया फिर यही क्रम लड़कों में भी दोहराया।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा

इसके बाद वैदिक विद्वानों वैदिक मंत्रोचार के बीच विवाह की रस्में शुरू कराई।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

निकाह नामा और वैदिक मंत्रों में गूंजता रहा ऑडिटोरियम ।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

इस अवसर पर वर और कन्या पक्ष के लोगों को स्कूल के निदेशक अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह ने भरपूर आव भगत की।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

दोनों पक्षों के लिए अलग-अलग दावत की भी व्यवस्था की गई थी।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा

मेहमानो, बारातियों ने लजिज भोजन का लुत्फ उठाया।
ये महेश शाह से भी आगे!घर में मेंबर4, डिक्लेयर की 2 लाख करोड की आय

विवाह की रस्म पूरी होने के बाद वधु को गृहस्थी के सामान दिए गए।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

साइकिल, पलंग, टेबल, कुर्सी, रजाई, गद्दा, तकिया, चादर, बक्सा, साड़ी, सफारी, घड़ी, मंगलसूत्र, जेवर, बर्तन,लाल चुनरी आदि के साथ कपड़े आदि भी दिए गए।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा