झूलन गोस्वामी ने T20 में रचा इतिहास

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 दिसम्बर 2016, 11:08 AM (IST)

बैंकॉक। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 एशिया कप के फाइनल में इतिहास रच दिया। झूलन ने इस मुकाबले में एक विकेट हासिल कर टी20 में 50वां विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।

इस मैच में एक विकेट लेने वाली झूलन टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गई हैं। झूलन ने 60 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। झूलन ने पाकिस्तानी पारी के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर आयशा जाफर को बोल्ड कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह उनका 50वां विकेट भी था।

टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में एकता बिष्ट का नाम दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 36 मैचों में 45 विकेट दर्ज हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी।

मिताली राज बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

# ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

भारत की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज को एशिया कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके साथ ही मिताली को फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। मिताली ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाए। मिताली ने इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्तर पर खेलते हुए कुल 220 रन बनाए।


# आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

आईसीसी की टी20 महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में मिताली पांचवे स्थान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिलाओं की चैम्पियनशिप में इस साल एक अगस्त से 31 अक्टूबर तक छठे दौर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला को खेलने से भारत ने मना कर दिया था। इस कारण आईसीसी ने भारतीय टीम के खाते से सजा के तौर पर छह अंक कम कर दिए।


# इस मामले में एलेस्टर कुक हैं शीर्ष पर, देखें टॉप-10 बल्लेबाज

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी है। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं भारतीय टीम को उनकी शानदार जीत पर बधाई देना चाहता हूं। छह बार एशिया खिताब जीतकर टीम ने इस खेल प्रारूप पर अपना दबदबा साबित कर दिया है। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने कहा कि भारत ने एशिया कप में खेले गए मुकाबलों में नाबाद रहते हुए हर किसी को गौरवांवित किया है। मैं पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं।

(IANS)

# टेस्ट में धोनी नं.1 भारतीय विकेटकीपर, देखें टॉप-5