बीबीएम के कोटला पावर हाउस की तीनों मशीनें हुई बंद

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 9:58 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब। कोटला पावर हाउस की तीनों मशीनों ने काम करना बंद कर दिया है। जिसके साथ ही भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड को रोजाना लाखों का घाटा होना शुरू हो जाएगा। इनमें एक मशीन 24-20 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली मशीन पिछले दो सालों से खराब पड़ी है। जबकि दूसरी 24-20 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली मशीन पिछले कुछ महीनों से मरम्मत के लिए बंद पड़ी है। मगर अब कुछ देर पहले केबल की तार लीक हो जाने की वजह से तीसरी 28-93 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली मशीन भी बंद हो गई है। ये तीनों मशीनें रोजाना 77-33 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की क्षमता रखती है। जो कि 24 घंटों में 77-33 हजार यूनिट बनाती थी। इसकी कीमत रोजाना करोड़ों रुपए बैठती थी। लेकिन अब इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी ओर जानकारी बताते हैं कि निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में एक एक कर तीनों मशीनों को बंद किया गया है।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह