डीएम इलाहाबाद संजय कुमार को राष्ट्रपति ने किया पुरस्कृत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 7:39 PM (IST)

इलाहाबाद के डीएम संजय कुमार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सम्मानित किया। डीएम को यह पुरस्कार दिव्यांगों के प्रति किये गये सराहनीय कार्यों के लिये दिया गया । इस सम्मान से न सिर्फ डीएम संजय कुमार गौरवान्वित हुए । बल्कि समूचे इलाहाबाद के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि रही ।
आपको बता दे कि डीएम संजय कुमार ने दिव्यांगों का पुनरूद्धार करने के लिए बड़ी पहल की है । दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण, समान अवसर प्रदान करने, आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष अभियान छेड़ रखा है। दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओ में इलाहाबाद ने देश में डीएम की रणनीति से पहला स्थान प्राप्त किया और इसी सराहनीय कार्य के लिए संजय कुमार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सम्मानित किया।

गौरतलब है कि इलाहाबाद में दिव्यांगों को लाभ देने के लिए सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।केन्द्र सरकार की एडिप एवं डीडीआरसी योजनाओं के साथ-साथ इन्दिरा आवास योजना, लोहिया आवास योजना, ग्रामीण रोजगार योजना का अब भी प्रभावी तरीके से लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार

दिव्यांगजनों के लिए ही सिंगलविन्डो प्रणाली जिला पुर्नस्थापन केन्द्रों के प्रशासन में एनजीओ और स्थानीय निकाय भी जुड रहे हैं। आवासी सुविधाओं और कौशल विकास केन्द्रों के साथ विशेष स्कूल बनाने का कार्य चल रहा है। यहां 63.6 फीसदी दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। जीविका अनुदान कार्यक्रम के तहत 1944 व्यक्तियों को पुर्नस्थापित किया गया।
इसके अलावा शतप्रतिशत सरकारी स्कूलों में रैम सुविधा, जिलाधिकारी के निर्देश पर कुष्ठ रोग से प्रभावित 540 व्यक्तियों की पहचान करके उन्हें पेंशन , जिला प्रशासन द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये रियायती ऋण और दुकानों के आवंटन की योजनाएं प्रभावशाली ढंग से संचालित की जा रही हैं। इलाहाबाद में तैनाती के बाद से ही जिलाधिकारी संजय कुमार चर्चा में रहे हैं । उन्होने सरकारी महकमों में भी कामकाज के तरीके को तेज करने का भी अभियान चलाया हुआ हैं ।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी