हनुमान मंदिर से दानपात्र व पीतल का घंटा चोरी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 7:33 PM (IST)

धौलपुर। जिले के कौलारी थाना इलाके के बसई नबाब कस्बे के बिलैया खेड़ा वाले हनुमान जी मंदिर को निशाना बनाते हुए चोरों ने शनिवार रात पीतल के घंटे सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर में चोरी को लेकर कस्बे के लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष है।

जानकारी के मुताबिक बसई नबाब कस्बा स्थित बिलैया खेड़ा वाले प्राचीन हनुमानजी मंदिर पर चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और करीब 2 क्विंटल वजनी पीतल के घंटे और दानपात्र लेकर फरार हो गए। सुबह जागने पर पुजारी को घटना का पता चला तो लोगों को सूचना दी। इस पर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया।

देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुजारी ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने बिना मामला दर्ज किए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज