शिवम शर्मा ने बैडमिन्टन की दुनिया में रचा नया इतिहास

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 7:02 PM (IST)

आजमगढ़। जिले के सटलरों के द्वारा रोज नई ईबादत लिखी जा रही हैं। अभी जनपद के जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा 24 से 27 नवम्बर तक चीन के बिजिग शहर में हूए एशियन पैरा बैडमिटन चैम्पियनशिप में जहा भारत को 4 गोल्ड, 1 सिल्वर एंव 8 कांस्य पदक मिला। जिलाधिकारी ने अपने प्रशासनिक कार्यों को दक्षता पूर्वक करने के बाद भी अपने ग्रुप में भारत को गोल्ड दिलाया। वहीं आज़मगढ की धरती का लाल और अपनी मेहनत व जिला बैडमिटन संघ के सहयोग से एक इतिहास रचने वाला है।
आप को बता दें कि शिवम शर्मा व उसके पार्टनर जिशनू सन्याल यूनाईटेड किंगडम में खेले जा रहे वेल्स इन्टरनेशनल बैडमिटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना लिये हैं। जिला बैडमिटन संघ के आराजीबाग कार्यालय पर रविवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें जिलाधिकारी के उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करने के साथ सभी उपस्थित सदस्यो ने ईश्वर से प्रार्थना की शिवम् शर्मा की जोड़ी वेल्स इन्टर नेशनल बैडमिटन का खिताब जीतकर जनपद का मान बढ़ाये।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह