सामाजिक कार्यक्रमों में 21 व्यंजन बनाने की मुहिम को मिल रहा समाजों का समर्थन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 6:12 PM (IST)

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप एका द्वारा शुरू की गई सामाजिक कार्यक्रमों मे 21 व्यंजन बनाने की मुहिम मे अब जैन समाज के सभी घटकों का समर्थन मिलने लगा है। सामाजिक कार्यक्रमों मे गरीब और अमीर मे समानता को स्थापित करने और धन के बैजा व्यय पर लगाम लगाने के लिए इस मुहिम को शुरू किया गया था।
एका मे 21 व्यंजन मुहिम के संयोजक अनिल नाहर ने बताया कि अब तक इस मुहिम मे 42 परिवारों की स्वीकृति मिल चुकी है, जिन्होने यह संकल्प लिया कि अपने परिवार मे होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों मे 21 व्यंजन से अधिक नही बनाकर धन के व्यय को रोकने मे सहयोग करेगे। नाहर ने बताया कि समय - समय पर जैन सोश्यल ग्रुप एका के पदाधिकारी शादी समारोह वाले घरों मे पहुंचते है, और उन्हे समारोह मे 21 व्यंजन या उससे कम व्यंजन बनाने के लिए आग्रह करते हुए व्यंजनों की लिस्ट मे परिवर्तन करवाते है। इस मुहिम से जुड़े 42 परिवारों मे से 17 परिवारों द्वारा सामाजिक समारोह मे 21 से कम व्यंजन बनाने के संकल्प को निभाने पर जैन सोश्यल ग्रुप एका के मोहन बोहरा, आर.सी. मेहता, हरकलाल दुग्गड़ , निर्मल पोखरना , राजेश खमेसरा और अन्य पदाधिकारियो द्वारा सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया है।


रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा