खेलो इंडिया में खिलाडियों के रोमांचक मुकाबले जारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 5:31 PM (IST)

झुंझुनूं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्टेडियम में एक दिसंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता अभी भी जारी है।
प्रतियोगिताओं का समापन छह दिसंबर को होगा। लेकिन इस दौरान प्रतियोगिताओं के विभिन्न वर्गों में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले खिलाडिय़ों को स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक बांटे जा रहे हैं। स्टेडियम में खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाने तथा एथलेटिक्स के विभिन्न वर्गों में जीतने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करने के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच पहुंचे। उन्होंने शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चाहर की मौजूदगी में खिलाडिय़ों को मैडल दिए। इस मौके पर दाधीच ने बताया कि 2022 के ओलंपिक के लिए भारतभर से अच्छे खिलाडिय़ों को चुनने के लिए खेलो इंडिया प्रतियोगिता पूरे देश में करवाई जा रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम और खिलाडिय़ों में उत्साह भी देखने को मिल रहा हैं।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?