अंडरपास शीघ्र नहीं खोला तो होगा आंदोलन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 5:25 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने अर्जुन नगर फाटक अंडरपास का निर्माण पूरा होने के बावजूद इसे जनता को लोकार्पित नहीं किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है।

डॉ. शर्मा ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि अर्जुन नगर फाटक अंडरपास बनकर तैयार हो गया है, जिसे आवागमन के लिए जनता के लिए खोला जाना चाहिए, परंतु दुर्भाग्य है कि आए दिन लोकार्पण की तिथियों को स्थगित किया जा रहा है। साथ ही अर्जुननगर का मेन फाटक भी गत दिनों बंद कर दिया गया है। इस कारण इस रास्ते से आवागमन पूरी तरह से बंद है।

उन्होंने कहा कि रेल फाटक के बंद होने व अंडरपास के लोकार्पण को टाले जाने से आसपास के क्षेत्र का सारा ट्रैफिक महेशनगर फाटक पर डायवर्ट होने से हर समय जाम के हालात बने रहते हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि अगर शीघ्र ही अर्जुन नगर फाटक पर अंडरपास को जनता के लिए नहीं खोला गया तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टोंक फाटक, बरकत नगर व महेशनगर क्षेत्र के आसपास के संपूर्ण इलाकों में सडक़ें व नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा संपूर्ण क्षेत्र में बडे-बड़े गड्ढे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को आधारभूत संरचना के अभाव में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद इस क्षेत्र की अनदेखी सरकार की जनविरोधी नीति की परिचायक है।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह