जिले भर की सांस्कृतिक प्रतिभाएं दिखाएंगी अपना दम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 4:46 PM (IST)

बाड़मेर। युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव सोमवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में प्रात: 10 बजे आयोजित होगा। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इसमें जिले भर की युवा सांस्कृतिक प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां देगें। जिनमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी विजेताओं को कला रत्न से नवाजा जायेगा, साथ ही वे सम्भाग स्तर पर आयोजित समारोह में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन सचिव एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ की सीओ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तर से आने वाले प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक भगवान महावीर टाउन हॉल में होगा।
उसके बाद प्रतिभागी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विजेता प्रतिभागियों को दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाले समारोह में अतिथियों द्वारा कला रत्न पुरूस्कार नवाजा जायेगा। वंचित प्रतिभागी ले सकेंगे भाग-सीओ महात्मा ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिले भर से वंचित वे प्रतिभागी जो ब्लॉक स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में भाग नहीं ले पायें वे प्रात: 8 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में अपना पंजीयन करवा सकते है।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?