पूर्व मंत्री रामवीर ने झूठी अफवाह को लेकर दी तहरीर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 3:37 PM (IST)

हाथरस। यूपी विधानसभा की लोकलेखा समिति के सभापति, बीएसपी नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने शुक्रवार को मथुरा पुलिस तथा मीडिया के वाट्सएप या बीजेपी के ट्विटर एकाउंट पर फैलीं खुद के बीजेपी में जाने की खबर को झूठी तथा अफवाह बताते हुए इस खबर को फैलाने वालों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही के लिए तहरीर थाना हाथरस गेट पुलिस को दी है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि जब तक वह जीवित है तब तक बीएसपी में रहकर लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने बीजेपी के लोगों को झूठी अफवाह फैलाने में माहिर बताते हुए कहा है कि बीएसपी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर ये लोग उनकी पार्टी के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहें फैलाते रहते है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर जाँच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह