ढ़ोल बजाकर लोगों को शौचालय बनाने के लिए किया जागरूक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 2:23 PM (IST)

राजसमंद। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्ति को लेकर रविवार को अल सुबह गलवा पंचायत के गांवो में पंचायत कमेटी एंव डीआरजी टीम के साथ ढ़ोल बजाकर लोगों को खुले में शौच करने वालों को रोककर शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित किया। मोर्निग फोलो-अप करने के बाद घर-घर जाकर ढ़ोल नगाड़ो के साथ शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
डीआरजी टीम के सदस्य राकेश प्रजापत, मदन शर्मा, ककुंजाट द्वारा खुले में शौच जाने से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया, और लोगों को इसके दुष्परिणामों के बारे में उदाहरणों सहित लोगो को समझाया गया । इस दौरान डीआरजी टीम द्वारा महिलाओं के लिए शौचालय बनाने का आव्हान किया ताकि बहन बेटियों को सम्मान मिल सके और अनचाही बिमारियों से छुटकारा मिल सके।

इस दौरान सरपंच भावना वर्मा, सचिव उमेशसिंह, किशनलाल कुमावत, गोपीलाल जाट, उपसरपंच मांगीलाल पुर्बिया, पटवारी सकाराम, नारायणलाल सालवी, केशुलाल कुमावत, पीरूलाल डाकोत, गरीमा व्यास, प्रभुलाल मीणा, शिवजीराम मीणा, अशोक कुमार, मनीष सैनी, भैरूलाल कुमावत, वार्डपंच सुरेशचन्द्र सेन, सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एंव आशा सहयोगनिया मौजुद थै।


खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी