गोपालपुर में आयोजन हुआ विधिक साक्षरता शिविर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 2:19 PM (IST)

मंडी। सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत गोपालपुर में आज विधिक सेवा प्राधिकर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सिविल जज सीनियर डिविजन बसंत वर्मा ने की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को उन्होंने निःशुल्क कानूनी सहायता, सूचना का अधिकार, दीवानी व कानूनी प्रक्रिया तथा गरीब व्यक्तियों को मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधिक प्राधिकरण सेवा द्वारा समय-समय में ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी प्राप्त हो सके। अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने मोटर वाहन अधिनियम, घरेलू हिंसा, तकसीम, निशानदेही तथा सूचना के अधिकार अधिनियम जबकि अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार ने लोक अदालत, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार तथा इंतकाल तथा मनरेगा आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी। शिविर मे ग्राम पंचायत गोपालपुर की प्रधान मीरा देवी, पंचायत समिति सदस्य धनी देवी तथा ग्राम पंचायत सदस्यो सहित लगभग 120 लोगों ने भाग लिया।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि