मोदी की पहल:कारगर साबित हुआ 1906

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 12:06 PM (IST)

जोधपुर । पीएम मोदी ने एक पहल को अंजाम दिया और आज वो पहल उन लोगों के लिये कारगर साबित हो रही है, जिन्हें घरेलू गैस सम्बन्धित कोई परेशानी हो । हो सकता हों आप भी इस पहल से अनजान हों, लेकिन खासखबर आपको पीएम की पहल से अवगत करा रहा है । करीबन 6 महीने पूर्व मोदी ने पेट्रोलियम मंत्रालय से मशविरा करने के बाद एक नंबर 1906 दिया जो घरेलू गैस से सम्बंधित कोई समस्या हो तो इन नंबर पर उपभोक्ता अपनी समस्या बता सकता है । जोधपुर में इन नंबरों को लेकर उपभोक्ता बहुत सजग हुआ ।
भगत की कोठी स्थित सुशील गैस एजेंसी के प्रबंधक सुनील उपाध्याय की माने तो पीएम की पहल ने जागरूकता बढाई है । इन नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है और अगर किसी के घर में गैस लीकेज भी हुआ तो नियमों के अनुसार उस लीकेज को आधे घंटे में रोकना होता है । उपाध्याय बताते है कि इतना ही नहीं अब लोग इन नंबरों पर शिकायत या सुझाव भी देने लगे है जिसके बाद हम लोग भी जागरूक अभियान में शामिल हो गए । आज जोधपुर में लोग गैस सम्बंधित शिकायत इस नंबर पर कर सकते है और हम चाहते है कि पीएम की पहल को अंजाम तक पहुंचाने में हम सबको साथ होकर चलना चाहिए ताकि देश की व्यवस्थाओं में और भी सुधार आ सके ।


देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि