स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो पर लगा यह आरोप

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 12:08 PM (IST)

बर्लिन। रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो कानूनी समस्याओं में फंस सकते हैं, क्योंकि उनके खिलाफ कर चोरी का आरोप है। रोनाल्डो पर कर भुगतान से बचने के लिए कैरिबियाई क्षेत्र में एक कंपनी में पैसे जमा कराने का आरोप है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार जर्मनी की समाचार वेबसाइट डेर स्पिएगल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जर्मनी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेसुत ओजिल और रियल के पूर्व कोच जोस मोरिन्हो को इस मामले में फंसाया जा सकता है।

हाल ही में लीक हुए 1.9 करोड़ दस्तावेजों से यह खबर मिली है। डेर स्पिएगल ने बताया कि रोनाल्डो ने ब्रिटिश वर्जन आईलैंड में एक कंपनी का इस्तेमाल विज्ञापन से मिले अपने 7.5 करोड़ यूरो को छुपाने के लिए किया। यूरोपीयन इंवेस्टीगेटिव कॉलेबोरेशन्स (ईआईसी) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि इस कर चोरी को रोनाल्डो के एजेंट जॉर्ज मेंडेस ने अंजाम दिया।

प्रशिक्षण के दौरान चोटिल हुए नानी

# जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

वालेंसिया (स्पेन)। वालेंसिया के खिलाड़ी नानी टीम के साथ पाटेर्ना में प्रशिक्षण के दौरान चोटिल हो गए हैं। इस कारण उन्हें एक माह के लिए टीम से बाहर रहना पड़ेगा। इससे साफ पता चला है कि वे अगले साल ही खेल में वापसी कर पाएंगे। स्पेन के फुटबॉल क्लब ने अपने एक बयान में कहा कि टीम के साथ प्रशिक्षण सत्र के अंतिम पलों में नानी को उनके दाएं पैर की मांसपेशियों में परेशानी हुई। उनके पैर की जांच में यह सामने आया है कि वे अगले कुछ सप्ताह तक खेल नहीं पाएंगे। चोटिल होने के कारण नानी ला लीगा में मलागा और रियल सोसिएदाद के खिलाफ मुकाबले में टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही लेगानेस के खिलाफ कोपा डेल रे का मैच नहीं खेल पाएंगे।

जेनित का ब्राजीलियाई किशोर को 1.8 करोड़ यूरो का प्रस्ताव



# यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन

रियो डी जनेरियो। ब्राजीलियाई किशोर खिलाड़ी थियागो माइया को टीम में शामिल करने के लिए रूसी फुटबॉल क्लब जेनित सेंट पीटर्सबर्ग ने 1.8 करोड़ यूरो (1.92 करोड़ डॉलर) का प्रस्ताव रखा है। माइया ने सांतोस क्लब के लिए ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप में इस साल दिए गए अपने शानदार प्रदर्शन से रूसी क्लब को आकर्षित किया है।

सांतोस के लिए खेलने वाला 19 वर्षीय किशोर खिलाड़ी रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का भी हिस्सा था। थियागो के साथ एटलेटिको मेड्रिड और जुवेंतस सहित अन्य यूरोपियन क्लबों के नाम जोड़े जा रहे हैं। सांतोस के साथ थियागो का अनुबंध 2019 में जून में पूरा होगा।

टोटेनहम ने वटोर्गेन का करार 2019 तक के लिए बढ़ाया



# ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग-फुटबॉल क्लब टोटेनहम हॉटस्पर ने अपने खिलाड़ी जान वटोर्गेन का करार 2019 तक बढ़ा दिया है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब टोटेनहम के साथ वटोर्गेन 30 जून, 2019 तक बने रहेंगे। 29 वर्षीय वटोर्गेन का क्लब के साथ करार 2017-2018 सत्र के अंत में समाप्त होने वाला था।

उन्होंने 2012 में क्लब के साथ जुडऩे के बाद 179 मुकाबले खेले हैं। अपने करार की अवधि में विस्तार के बाद क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में बेल्जियम के खिलाड़ी वटोर्गेन ने कहा कि मैं यहां खेलकर काफी खुश हूं। इस क्लब में अद्वितीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खास महसूस करता हूं।

(IANS)

# यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन