लोगों का सब्र टूटा, शीशा तोडक़र बैंक में घुसे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 11:53 AM (IST)

रोहतक। नोटबंदी के चलते आ रही परेशानियों के बाद अब लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। शनिवार को रोहतक में पीजीआईएमएस की कैंटीन में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में कुछ ऐसा हुआ कि बैंक के दो कर्मचारी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार इस ब्रांच में लोग बैंक का शीशा तोडक़र अंदर घुस गए। शीशा टूटने की वजह से बैंक में तैनात गार्ड सहित एक अन्य महिला कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। दिन चढऩे के साथ बढ़ी भीड़ का बोझ बैंक के गेट पर लगा शीशा सहन नहीं कर सका। यहीं नहीं भीड़ को नियंत्रित करने में बैंक का गार्ड भी असफल रहा। इसके बाद बैंक अधिकारियों की ओर से पुलिस को इस सबंध में सूचना दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।


देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि