खास खबर Exclusive: 5 दिसंबर को लखनऊ में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 08:41 AM (IST)

अर्नव मिश्र, नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है । एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी में एक के बाद एक कई परिवर्तन रैली कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यूपी के हर ज़िले में सिलसिलेवार रैली करने में जुटे हैं । ऐसे में अब जब चुनाव में महज़ कुछ ही महीने बचे हैं, तो अमित शाह चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं । इसीलिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 5 दिसंबर को लखनऊ में कई अहम बैठक करेंगे । सोमवार को सुबह 11 बजे अमित शार लखनऊ पहुंचेंगे, एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे बीजेपी कार्यालय जाएंगे, जहां सबसे पहले यूपी बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक लेंगे । कोर कमेटी की बैठक के बाद यूपी की चुनाव प्रचार अभियान की टीम के साथ भी अमित शाह बैठक करेंगे ।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि

इन दोनों बैठकों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों की रिपोर्ट प्रदेश के नेताओं से लेंगे । वहीं नोटबंदी के बाद किस तरह से गरीबों को फायदा होगा, इसका पूरा फॉर्मूला भी नेताओं को समझाएंगे । सूत्रों के मुताबिक बीजेपी यूपी में 6 दिसंबर से एलसीडी वाहनों के साथ चुनाव प्रचार करेगी । यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 202 हाईटेक प्रचार वाहन तैयार किए गए हैं । प्रत्येक 2 विधानसभा सीटों पर 1 एलसीडी युक्त प्रचार वाहन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेगा ।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार

इन एलसीडी स्क्रीन वाहनों में केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को शॉर्ट फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा और यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने के लिए गुंडाराज और महिला अपराधों पर भी छोटी फिल्में एलसीडी वाहनों पर गांव गांव दिखाए जाएंगे । बीजेपी के बड़े नेता यूपी के 4 बड़े क्षेत्र लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर से प्रचार वाहनों को 6 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । इसके अलावा यूपी के सभी विधानसभाओं में बीजेपी 21,000 पोस्टर लगाएगी, जिनमें बीजेपी की उपलब्धियों और सपा बसपा की नाकामियों पर फोकस किया जाएगा ।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

5 दिसंबर को अमित शाह इन्हीं सब मुद्दों को लेकर यूपी के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, इसके बाद अमित शाह यूपी बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ टिकट वितरण को लेकर भी बातचीत करेंगे। इन सभी मीटिंगों में अमित शाह के साथ संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद रहेंगे ।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज