आज ATM, पेट्रोल पंप,बिग बाजार से ले पैसा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 04 दिसम्बर 2016, 08:24 AM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी का आज 26वां दिन है और रविवार की छुट्टी के कारण आज सभी बँक बंद है । हालांकि एटीएम, पेट्रोल पंप और बिग बाजार से आप कार्ड स्वाइप कराकर पैसा निकाल सकते है। जिन लोगों के पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है वह अपने खातों से दो हजार रुपए तक निकाल सकेंगे। आम जनता देशभर में फैले बिग बाजार के करीब 258 स्टोर से दो हजार रुपए तक कैश निकाल सकेगी। इसी तरह से पेट्रोल पंप से भी आप कार्ड स्वाइप के जरिए दो हजार रुपए तक ले सकते हैं।
# बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

पेट्रोल पंप और हवाई टिकटों की खरीद में पांच सौ के पुराने नोट दो दिसंबर को ही बंद हो गए थे। फिलहाल पांच सौ का पुराना नोट सरकारी अस्पताल और दवा दुकान पर 15 दिसंबर तक चलता रहेगा। रेलवे टिकट काउंटर, रोडवेज बस, सहकारी स्टोर, मिल्क बूथ, एलपीजी गैस सिलेंडर और श्मशान घाट पर भी पांच सौ का पुराना नोट 15 दिसंबर तक चल सकता है।
# खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos

बता दें कि 500 के पुराने नोट के इस्तेमाल की छूट हटाने के बाद आप पुराने पांच सौ के नोट 30 दिसंबर तक बैंक में बदलवा सकते हैं। नेशनल हाइवे पर सभी टोल प्लाजा में कार्ड स्वैप (पीओएस) मशीनें लगायी गई हैं। इसके जरिये लोग अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकते हैं। हालांकि 2 दिसंबर की आधी रात से 200 रुपये से अधिक के टोल या फास्ट टैग की खरीद के लिये 500 रुपये के पुराने नोट उपयोग की अनुमति होगी। टोल भुगतान के लिए मोबिक्विक इवॉलेट कंपनी के साथ एनएचएआई का टाइअप भी हुआ है।
# खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी