टी.एम. ऑडिटोरियम का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 दिसम्बर 2016, 4:34 PM (IST)

गंगाशहर। बीकानेर जिले में पहले निजी रंगमंच का शुभारंभ गंगाशहर में पूजन हवन के साथ हुआ। दुर्गादेवी टोडरमल लालाणी ने पूजन करके शुरुआत की। इस अवसर पर पं. शिव भदानी महाराज ने पूजन कराया। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, टोडरमल लालानी, के.सी.मालू, जनार्दन कल्ला, डॉ.पी.सी.तातेड़, जैन लूणकरण छाजेड़, आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

इस मौके पर वीणा कैसेट्स के चेयरमैन के.सी.मालू ने कहा कि वर्तमान में हमारी कलाओं की विरासत लुप्त होती जा रही है। टोडरमल लालानी ने इस भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया है। ऑडिटोरियम में लाइट, साउंड, स्टेज आदि की आधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं। बीकानेर क्षेत्र में कला साधकों व कलाप्रेमियों के लिए यह अनमोल विरासत होगी। उन्होंने कहा कि टोडरमल लालानी के जन्मोत्सव के अवसर पर इस ऑडिटोरियम का शुभारंभ किया गया है।


खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

इस मौके पर टोडरमल लालाणी ने कहा कि कला एक साधना है। संगीत के रस में डूबना ध्यान करने जैसा है। इस निर्माण में संपतलाल व जतन लाल दुगड़ का सहयोग रहा है। इसके सहयोग बिना टी.एम.ऑडिटोरियम का निर्माण संभव नहीं था। उन्होंने इसमें सहयोगी रहे व्यक्तियों का नामोल्लेख करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संपतलाल दुगड़, जतनलाल दुगड़ ने विचार व्यक्त किए।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज