जयपुर-दिल्ली रेल लाइन में फ्रेक्चर, बड़ा हादसा टला

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 दिसम्बर 2016, 10:43 AM (IST)

जयपुर। जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर बसवा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर स्थित जयसिंहपुरा फाटक के पास शनिवार तडक़े रेल लाइन में फ्रेक्चर हो गया। बसवा स्टेशन मास्टर की सूझ-बूझ से हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को राजगढ़ स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया तथा मरम्मत कार्य शुरू कराया। शनिवार सुबह ट्रेनों को स्पीड कम करके निकाला जा रहा है। बसवा रेल स्टेशन अधीक्षक रामजीलाल ने बताया शनिवार तडक़े करीब साढ़े तीन बजे बसवा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर स्थित जयसिंहपुरा फाटक के पास रेल लाइन में फ्रेक्चर होने की सूचना मिली। इसी दौरान हरिद्वार से अहमदाबाद जा रही हरिद्वार अहमदाबाद एक्सप्रेस मेल राजगढ़ स्टेशन से रवाना होने वाली ही थी। सूचना मिलने पर ट्रेन को राजगढ़ में ही रोका गया। रेलवे सूत्रों ने बताया मेल राजगढ़ स्टेशन पर करीब आधा घंटे तक खडी रही। रेलवे पेट्रोलिंग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा उच्चाधिकारियों को सूचना दी। फ्रेक्चर की सूचना से रेलकर्मियों में हडकंप मच गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेल लाइन में फ्रेक्चर के बाद महाराजा, अजमेर हरिद्वार, आश्रम, इंटरसिटी, डबल डेकर सहित अन्य कई ट्रेनों को स्पीड कम करके निकाला गया।
demo pic

खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा