नए फैसले को लेकर आम लोगों व दुकानदारों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 दिसम्बर 2016, 12:43 PM (IST)

सिरसा। नोटबंदी के बाद सरकार द्वारा सोना रखने की अधिकतम सीमा तय करने के फैसले की लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले डर के सोना खरीदते थे लेकिन अब इसकी सीमा तय हो जाने से वो डर खत्म हो गया। वहीं दुकानदारों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है कुछ तो इस फैसले को सही बता रहे हैं। वहीं कुछ इसे बिजनेस के लिहाज से ठीक नहीं मान रहे। आम महिलाओं ने सरकार के सोना रखने की अधिकतम सीमा तय किये जाने की सराहना करते हुए कहा कि ये सरकार का बहुत अच्छा कदम है इससे कहीं न कहीं दहेज में सोना दिए जाने की प्रथा पर रोक लगेगी और गरीब आदमी को लाभ होगा।


खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी