शिक्षा राज्यमंत्री ने किया विज्ञान मेले का अवलोकन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 दिसम्बर 2016, 6:12 PM (IST)

बाड़मेर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को विज्ञान मेले में प्रदर्शित किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट्स का अवलोकन करने के साथ प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। राज्य मंत्री देवनानी ने समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स के प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विज्ञान मेले में शामिल प्रतिभागी भविष्य में अब्दुल कलाम साहब के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से सराहनीय प्रयास किए गए हैं। इसके अलावा उन्होने रासीउमावि स्टेशन रोड में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन कर तकनीकी एवं डिजीटल शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कलाकार धोधा खान, फकीरा खान एंड पार्टी के अलावा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन दीपसिंह ने किया।

साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?