अब इस बल्लेबाज ने लगाए 6 गेंदों पर 6 छक्के

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 दिसम्बर 2016, 6:03 PM (IST)

मुंबई। बाएं हाथ के बल्लेबाज सागर मिश्रा ने बुधवार को टाइम्स शील्ड बी डिविजन टूर्नामेंट में वेस्टर्न रेलवे की ओर से खेलते हुए आरसीएफ के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सागर ने ऑफ स्पिनर तुषार कुमारे को छह छक्कों के लिए अपना शिकार बनाया। सागर ने कुल 46 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली।

सागर ने मुश्किल भरे हालात में आक्रामक तेवर अपना आरसीएफ के होश उड़ा दिए। तुषार के ओवर में जब उन्होंने लगातार 5वां छक्का उड़ाया, तो उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इस वजह से उन्हें मैदान पर ही लेटना पड़ा। हालांकि इससे उनके इरादे कमजोर नहीं पड़े और उन्होंने छठी गेंद को मिडविकेट क्षेत्र में बाउंड्री से बाहर भेजकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा दिया। हालांकि सागर को शतक नहीं बना पाने का अफसोस है।


इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर

उल्लेखनीय है कि भारत के बाएं हाथ के ही आतिशी बल्लेबाज युवराज सिंह ने वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के जमाए थे। दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ने वनडे में यह कारनामा किया था। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स, भारत के रवि शास्त्री और इंग्लैंड के ऐलेक्स हेल्स भी यह कमाल कर चुके हैं।
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....