टॉस हारकर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने में धोनी तीसरे नंबर पर, कोहली...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 दिसम्बर 2016, 3:10 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर जारी पांच मैच की सीरीज में भारत तीन टेस्ट के बाद 2-0 से आगे हो गया है। राजकोट में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा रहा, जबकि विशाखापट्टन में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने 246 रन से जीत दर्ज की थी।

मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट में कोहली टॉस हार गए थे, लेकिन इसके बावजूद भारत 8 विकेट से जीतने में सफल रहा। कोहली अब तक 9 टेस्ट में टॉस हारे हैं और उन्हें इनमें से तीन में जीत व दो में हार मिली जबकि चार ड्रा रहे।

वे इस मामले में टॉप-10 की लिस्ट से काफी दूर हैं। फिलहाल वनडे व टी20 में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट में टॉस हारकर सबसे ज्यादा जीत का स्वाद चखने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

अब हम देखेंगे टेस्ट में टॉस हारने के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले 10 कप्तानों का प्रदर्शन :-

आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 40
जीत : 23
हार : 8
ड्रा : 9
कुल टेस्ट खेले : 168
रन : 13378



विराट कोहली को बाहर होने से बचाया था इन दोनों ने

ग्रीम स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 49
जीत : 23
हार : 13
ड्रा : 13
कुल टेस्ट खेले : 117
रन : 9265



टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

टेस्ट : 34
जीत : 18
हार : 9
ड्रा : 7
कुल टेस्ट खेले : 90
रन : 4876



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 26
जीत : 18
हार : 2
ड्रा : 6
कुल टेस्ट खेले : 168
रन : 10927



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)

टेस्ट : 43
जीत : 17
हार : 14
ड्रा : 12
कुल टेस्ट खेले : 111
रन : 7172



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

विव रिचड्र्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 27
जीत : 17
हार : 5
ड्रा : 5
कुल टेस्ट खेले : 121
रन : 8540



यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन

एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट : 47
जीत : 16
हार : 11
ड्रा : 20
कुल टेस्ट खेले : 156
रन : 11174



इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर

क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 39
जीत : 16
हार : 8
ड्रा : 15
कुल टेस्ट खेले : 110
रन : 7515



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

हेंसी क्रोन्ये (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट : 31
जीत : 15
हार : 8
ड्रा : 8
कुल टेस्ट खेले : 68
रन : 3714



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)

टेस्ट : 23
जीत : 14
हार : 4
ड्रा : 5
कुल टेस्ट खेले : 100
रन : 7037
ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने