दर्जनों से अधिक गांवों के लिए जाने वाली सडक़ की हालत खराब

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 दिसम्बर 2016, 2:57 PM (IST)

नूहं। जिले के पिनगवां शहर से दर्जनों गांवों के लिए जाने वाले करीब 10 किलोमीटर दूरी का मार्ग खस्ताहाल है। पुन्हाना खण्ड के अकबरपुर झारपडी जैसे दर्जन भर से अधिक गॉव इस मार्ग पर लगते हैं। तीन साल से यहां सडक़ कहीं दिखाई नहीं देती। सडक़ पर दुपहिया वाहन चालकों से लेकर कार वगैरह छोटे वाहनों का गुजरना टेढ़ी खीर है। इतना ही नहीं आम आदमी पैदल भी नहीं चल सकता। गंदगी से दुकानदार व सडक़ किनारे बसे गांव के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। बीमारियों को सडक़ से गुजरने वाले वाहन दावत दे रहे हैं। यह रोड राजस्थान के पहाड़ी ,नगर ,भरतपुर इत्यादि से नूंह को जोड़ता है। रोजाना गांवों के लोग व् बच्चे इस मार्ग से पिनगवां शहर में पढऩे के लिए आते - जाते है लेकिन ढाई साल से लोगों की गुहार किसी ने नहीं सुनी । वहीं ग्रामीणों ने सरकार से सडक़ बनाने की मांग की है।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज