राहुल के बाद कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 दिसम्बर 2016, 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी साइबर अटैकर्स के निशाने पर है। हैकर्स ने 12 घंटे के अंदर कांग्रेस पर दूसरा अटैक किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद गुरुवार सुबह कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया। अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने कई अपशब्दों भरे मैसेज ट्वट कर दिए। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @INCindia पर सुबह 10:16 से लगातार 9 ऐसे ट्वीट किए गए जिन्हें बताया नहीं जा सकता। ये ट्वीट बेहद अश्लील और गंदे हैं। इसमें कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए गलत बातें कही गई हैं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर उससे भद्दे कॉमेंट किए गए थे। इससे पहले कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज


कांग्रेस पार्टी की तरफ से गुरुवार को राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट हैक हो जाने की शिकायत तुगलक रोड थाने के साइबर सेल में दर्ज कराई गई। उसके कुछ ही देर बाद कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @INCindia हैक कर लिया गया। कांग्रेस का यह ट्वीटर अकाउंट सुबह में हैक हुआ। हैकर्स ने इस पर कई भद्दे-भद्दे कॉमेंट किए हैं। कांग्रेस ने राहुल गांधी के अकाउंट हैक होने पर डिजिटल सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे। घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए राहुल के कार्यालय ने कहा था कि समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
हैकिंग के बाद कांग्रेस ने सभी भारतीयों की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल उठाए और कहा कि यह देश में मौजूद फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है। गांधी का अकाउंट पौने नौ बजे रात हैक हुआ था और उस पर अपशब्दों से भरे कुछ मैसेज डाल दिये गये थे जिसे तुरंत ही डिलीट कर दिया गया। राहुल का अकाउंट हैक किए जाने की जानकारी उनकी सोशल मीडिया टीम को 15 मिनट बाद ही हो गई थी। सत्यापित ट्विटर हैंडल का नाम ‘ऐट रेट ऑफ ऑफिसऑफआरजी’ को भी बदल दिया गया।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘इस तरह की घटिया चालों से तर्कपूर्ण बातें खत्म नहीं होगी ना ही आम आदमी के मुद्दे उठाने से राहुल गांधी पीछे नहीं हटेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को हैक करने में बिकाउ ट्रोलों का इस तरह अशोभनीय, अनैतिक और शातिर आचरण विद्यमान फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है।’ कांग्रेस पार्टी ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि यह मामला संसद में उठाया जाएगा।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें