मिलावटी दूध की जांच के लिये कैम्प लगाया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 10:45 PM (IST)

पठानकोट। मिलावटी दूधसे लोगो को बचाने एवम मिलावट खोरी के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए डेयरी विकास विभाग पंजाब की और से दूध जांच केम्प शहर के वार्ड नम्बर एक में लगाया गया। डेयरी विकास विभाग की टीम के अधिकारी कुलविंदर सिंह रोहनकुमार कर्ण प्रताप सिंह अश्वनी और विलियम ने क्षेत्र के लोगों के घरों से दूध के सेम्पल एकत्रित करके उसमें फैट प्रोटीन शुगर सोडा बाहरी पानी इत्यादि तत्वों की जाँच करके मौके पर ही इसकी रिपोर्ट तैयार करके दी इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने सिंथेटिक और मिलावटी दूध के बारे में बताया। इसकी अपने तोर परख करने की विधि से परिचित करवाया । उन्होंने बताया की डेयरी सिखलाई केम्प 5 दिसम्बर से शुरू की जा रही है इसमें प्रवेश के लिए फार्म डिप्टी डाइरेक्टर देरी पठानकोट के सरना दफ्तर से प्राप्त किये जा सकते है ।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह