राजस्थान संपर्क देश का अभिनव पोर्टल: संसदीय सचिव

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 9:59 PM (IST)

श्रीगंगानगर। संसदीय सचिव भैराराम ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल एक ऐसी अभिनव शुरूआत है,जिसकी देश भर में सराहना की गयी है। संसदीय सचिव जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्रा वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप इस पोर्टल के माध्यम से आम आदमी को राहत प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज होने के पश्चात निस्तारण के बाद ही हटाया जा सकता है। निस्तारण होने तक प्रकरण की विभिन्न स्तरों पर समीक्षा होती रहेगी।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि जिले में अब तक 53 हजार 676 प्रकरण संपर्क पोर्टल पर दर्ज किये गये, जिनमेंसे अब तक 51 हजार 563 प्रकरणों का निस्पादन किया गया है,जो 96 प्रतिशत है। इनमें से 19 हजार 873 नागरिकों को राहत दी गयी है। वर्तमान में 2113 प्रकरण शेष है तथा 138 प्रकरण राज्य स्तर से संबंधित है। उन्होंने बताया कि 60 दिन से अधिक कृषि, मार्केटिंग बोर्ड, आयुर्वेद तथा सहकारी के दो-दो प्रकरण, खाद्य सुरक्षा का एक, वन के तीन, स्थानीय निकाय के 32, पेयजल के 6, चिकित्सा के 4, राजस्व के 49, ग्रामीण विकास के 87 तथा सिंचाई विभाग के 156 प्रकरण लम्बित है। जिला कलक्टर ने कहा कि जो अधिकारी बैठक में नही आये है, उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किये जाये। बैठक में सादुलशहर विधायक गुरजन्ट सिंह बराड़, अनूपगढ़ विधायक शिमला देवी, रायसिंहनगर विधायक सोना देवी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos