राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट हैक,आपत्तिजनक भाषा में डाले ट्वीट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 9:53 PM (IST)

नई दिल्ली। टि्वटर पर बुधवार को तब हडकंप मचा जब रात लगभग 8.40 बजे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ऑफिशल टि्वटर अकांउट हैक कर लिया गया। अकाउंट हैक किए जाने के बाद हैकर ने एक के बाद एक इस टि्वटर अकाउंट से कई आपत्तिजनक और गाली-गलौच वाले ट्वीट कर दिए। ये ट्वीट बहुत ही आपत्तिजनक भाषा में लिखे गए थे।

हैकरों ने बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा, मेरा परिवार भ्रष्टाचारियों का एक समूह है..पागलों..। हैकरों ने राहुल गांधी के प्रोफाइल से उनकी तस्वीर भी हटा दी और अकाउंट के टाइटल की जगह गाली लिख दी।

कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर प्रणब झा ने आईएएनएस से कहा, राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। हम शहर की पुलिस की साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज करेंगे।

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

राहुल गांधी के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट हैक होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,यह एक गिरी हुई हरकत है और राहुल गांधी हमेशा जनता की आवाज उठाते रहेंगे। बता दें, राहुल गांधी साल 2015 में टि्वटर पर आए थे। वह अकसर अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए अपनी बात लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं तक पहुंचाते हैं।

राहुल गांधी ने आखिरी ट्वीट बुधवार दोपहर 2 बजे किया था, जिसमें उन्होंने नगरोटा में शहीद हुए सैनिकों के मसले पर अपनी बात कही थी।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?