दिव्यांगजन अपनी शक्ति पहचाने: जिला कलेक्टर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 9:44 PM (IST)

बून्दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एंव सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग बून्दी के तत्वाधान में बुधवार को यहां रेड क्रास के सभागार में मानसिक विमन्दित दिव्यांगजनों के सहायता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने दीप प्रज्ज्वलन से किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांगजन अपनी शक्ति पहचाने। हम सभी का दायित्व है कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ दिलाकर इनका जीवन बेहतर बनाने का प्रयास करें। उन्होंने दिव्यांगों के लिए सहयोगकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने दिव्यांगजनों के अभिभावक शिविर में दी जाने वाली जानकारी से इनके जीवन को सफल बनाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव विद्यानंद शुक्ला ने मानसिक विमन्दित दिव्यागों से सम्बधित विधिक सहायता सम्बधित जानकारी दी। शिविर में बच्चों के मेडीकल प्रमाण पत्र ,बस व रेलपास आदि बनाये गए। शिविर में 111 दिव्यागों को नामाकिंत कर लाभान्वित किया गया। शिविर में 15 बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र , 15 रेलपास एवं 15 बसपास बनाये गए । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक सविता कृष्णिया ने सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की सहायतार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने 3 बच्चों को व्हीलचेयर एक बच्चे को रोलेटर एवंं 5 बच्चों को एमआर किट प्रदान किए।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

शिविर में दिव्यांग बच्चों के क्षेत्र में कार्यरत संस्था सूर्योदय विद्या मन्दिर शिक्षा समिति द्वारा संचालित मानसिक विमन्दित गृह एंव वाणी विशेष विद्यालय के बच्चों सर्वशिक्षा अभियान के प्रतिनिधियो सहित स्वंयसेवी संस्थाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सर्वशिक्षा अभियान के समावेशित शिक्षा समन्यक महेश गोस्वामी ने किया। शिविर में मनोरोग चिकित्सक डां. रश्मि गुप्ता ने सेवाएं दी।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?