सरकार के तीन वर्ष पूरे होंने पर होंगे विविध आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 7:47 PM (IST)

भरतपुर। राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग पूर्ण समन्वय रखते हुए समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियों सौंपी गई हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित होने कार्यक्रमों की दी गई जिम्मेदारियों को अधिकारी पूर्ण गंभीरता से समय पर पूर्ण करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 5 जनवरी को संभाग स्तरीय एवं 6 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम होंग। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर दिनेश कुमार जांगिड़, नगर निगम आयुक्त लक्ष्मीकान्त बालोत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल शर्मा, शिक्षा विभाग के उप निदेशक माध्यमिक बंशीधर गुर्जर, प्रारंभिक गणेश धाकरे, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक करतार सिंह मीना सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह