अपना पंजाब पार्टी ने 15 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 7:39 PM (IST)

चंडीगढ़। अपना पंजाब पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी में 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं। इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष सुच्चा सिंह ने कहा कि उन्होंने बहुत सोच समझ कर टिकटों का बंटवारा किया है। पार्टी ने सिर्फ पढ़े-लिखे और ईमानदार लोगों को ही टिकट दिया है। इन सभी उम्मीदवारों में पंजाब के प्रति काम करने का जज्बा है। वे चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

अकाली दल 15 सीटें भी नहीं जीत पाएगा

सुच्चा सिंह ने अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा कि अकाली दल से पंजाब के लोग परेशान हो चुके हैं। अकाली दल पंजाब विधानसभा चुनाव में 15 सीटें भी नहीं निकाल पाएगा। एसवाईएल के मुद्दे पर सुच्चा सिंह ने कहा कि अकाली सरकार 9 साल तो इस मुद्दे पर चुप रही और चुनाव सिर पर हैं तो वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बादल इस मुद्दे को गंभीरता से लेते तो ये नौबत नहीं आती। बादल बाप बेटा सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज