मुख्यमंत्री ने पीओएस मशीनों को किया वैट मुक्त, कैशलेस ट्रांजेक्शन को मिलेगा बढ़ावा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 6:47 PM (IST)

जयपुर। डिजीटल राजस्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने माइक्रो एटीएम सहित पॉइन्ट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों को पूरी तरह से वैट मुक्त कर दिया है। इस कदम से डिजीटल पेमेंट बढ़ेगा और कार्ड से भुगतान करना और आसान हो जाएगा।

वैट मुक्त होने से पीओएस मशीनों की बिक्री बढ़ेगी और डिजीटल पेमेंट के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। इससे भामाशाह रूपे एवं कॉ-ब्रांडेड कार्ड धारकों को भी भुगतान में आसानी होगी। राज्य सरकार के इस कदम से छोटे व्यापारी एवं किराणा व्यवसायियों को पीओएस मशीनें खरीदने में आसानी होगी और ग्राहकों को डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड स्वैप कर भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि पीओएस मशीनों जिनमें माइक्रो एटीएम भी शामिल हैं पर पहले 14.5 प्रतिशत वैट लागू था, जिसे राज्य सरकार ने 30 नवंबर, 2016 को एक अधिसूचना जारी कर तुरंत प्रभाव से हटा दिया है।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें