पैनासोनिक ओपन में पहली बार चुनौती देंगे अटवाल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 6:47 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन अटवाल गुरुवार से शुरू हो रहे पैनासोनिक ओपन में पहली बार खेलते नजर आएंगे। दिल्ली गोल्फ क्लब में होने वाले इस 400,000 डालर राशि वाले टूर्नामेंट में अटवाल का लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन करते हुए एशियन टूर के शीर्ष 60 खिलाडिय़ों की मेरिट सूची में शामिल होने का होगा।

वह इस समय मेरिट सूची में 70 वें स्थान पर हैं। अगर वह इस टूर्नामेंट में शीर्ष 10 में रहते हैं तो वह मेरिट सूची में शीर्ष 60 खिलाडिय़ों में पहुंच जाएंगे। अपना आठवां एशियन टूर खिताब जीतने के बाद अटवाल दो साल आराम करने के बाद वापसी कर रहे हैं।

अटवाल ने कहा, दिल्ली गोल्फ क्लब वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है। मैंने यह काफी टूर्नामेंट खेले हैं लेकिन मैं इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहा हूं। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं, लेकिन मैं इस सप्ताह को अन्य सप्ताह की तरह ही ले रहा हूं।

कोलकाता में टेस्ट सीरीज खेलेंगे भारत-द. अफ्रीका



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

कोलकाता। भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका गोल्फ संघ एक टेस्ट सीरीज का आयोजन करेगा, जो दो दिसम्बर से चार दिसम्बर के बीच कोलकाता के रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की आठ सदस्यीय एमेच्योर टीम हिस्सा लेगी, जिसमें वरिष्ठ खिलाड़ी भी शामिल होंगे। दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी अमित लूथरा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। लूथरा अब भी घरेलू टूर्नामेंटों में खेलते हैं। इस टेस्ट सीरीज को रायडर कप प्रारूप में खेला जाएगा, लेकिन पहले दिन इसमें चार फोरसम्स मैच होंगे। दूसरे दिन चार फोरबॉल्स मैच खेले जाएंगे। इसके बाद तीसरे और चौथे दिन आठ एकल मुकाबले होंगे।


इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर

हाल ही में भारत के कुछ युवा गोल्फ खिलाडिय़ों का एक समूह कुछ टूर्नामेटों में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गया था। कोलकाता में होने वाली टेस्ट सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम में श्रीलंका एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के तीन बार के विजेता सिमरजीत सिंह के अलावा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित तथा ऑल इंडिया सीनियर्स चैम्पियनशिप के मौजूदा विजेता अमित लूथरा भी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम में दिग्गज खिलाड़ी शॉन स्टेपलेटोन, स्टीवन विलियम्स और वस्टीफन बोममाएर्ट भी शामिल हैं।

(IANS)

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने