बैंको में भ्रष्टाचार, आमलोग कतारों में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 6:26 PM (IST)

श्रीगंगानगर। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक द्वारा लोगों को राहत देने के लिए भले ही बेंको को निर्देश दिए जा रहे है, लेकिन बैंक प्रबन्धन द्वारा की जा रही मनमानी से लोग अब बैंको के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। जिले में गंगासिंह चौक की ओबीसी ब्रांच में रूपए नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश नजर आया। बैंक में लगी भारी भीड़ को नगदी नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बैंक कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उपभोक्ताओं की माने तो बैंक कर्मचारी आम उपभोक्ता को दो हजार रूपये देने की शर्त लगा रखी है जबकि परिचितों को अधिक राशि दे रहे है.ऐसे में बैंक कर्मचारियों द्वारा खुद भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह