बैंकों में ग्राहकों की बढ़ी कतारें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 5:28 PM (IST)

करौली। नोटबन्दी के फैसले के 23 दिन बाद भी बुधवार को जिले के बैंकों में ग्राहकों की भीड़ थम नहीं रही है।रूपए जमा कराने और निकासी को लेकर जमा भीड़ से धक्कामुकी की नौबत तक आ रही है। इधर आम ग्राहक बैंक प्रबन्धकोँ पर मनमानी का आरोप भी लगा रहे है। पिछले कई दिनों से रूपए नहीं मिलने से ग्राहक परेशान हो रहे है। बैंको की लंबी कतार में बीमार, विद्यार्थी और कामकाजी महिलाओं को घण्टो इन्तजार करना पड़ रहा है इसके बाबजूद रूपये नही मिलने से परेशान हो रहे है।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos