सिनेमाघर में राष्ट्रगान के फैसले का मंत्री किरण माहेश्वरी ने किया स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 4:38 PM (IST)

उदयपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिनेमाघरों में फिल्म के दौरान राष्ट्रगान को अनिवार्य रूप से बजाए जाने के फैसले के बाद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री किरण माहेश्वरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने एक दिन के उदयपुर प्रवास के दौरान जलदाय मंत्री ने इस मामले पर मीडिया के सामने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत और सम्मान है।

उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों में कई दशकों पहले राष्ट्रगान बजाया जाता था, जो धीरे-धीरे अब बंद हो गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे अनिवार्य रूप से सिनेमाघरों में बजाना अपने आप में एक अहम फैसला है। उन्होंने कहा कि जब हम मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में जाते हैं तो इसके साथ ही राष्ट्र प्रेम की भावना का भी सम्मान करते हुए हमें फिल्म के दौरान राष्ट्रगान बजने पर खड़े होकर उसकी गरिमा को बरकरार रखना चाहिए।

खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos