इलैन चाओ होंगे ट्रंप के परिवहन मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 4:12 PM (IST)

न्यूयॉर्क। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्राजिशन टीम ने मंगलवार को पुष्टि की कि ट्रंप ने इलैन चाओ को अपने कैबिनेट में परिवहन मंत्री नियुक्त किया है। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के कार्यकाल में श्रम मंत्री और सहायक परिवहन मंत्री रहे चाओ की इस पद पर नियुक्ति की पुष्टि सीनेट की मंजूरी के बाद ही होगी।

सामचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने चाओ के नामांकन की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, चाओ का जीवन अद्भुत रहा है और साथ ही उनका मजबूत नेतृत्व और विशेषज्ञता का लंबा रिकॉर्ड रहा है।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

ट्रंप ने कहा, यह राजकोषीय रूप से जिम्मेदार तरीके से बुनियादी ढांचे के पुनर्निमाण के हमारे लक्ष्य में अमूल्य संपत्ति साबित होंगे।
ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि चाओ आठ वर्ष की उम्र में ताइवान से अमेरिका आए थे और अंग्रेजी का एक शब्द भी नहीं जानते थे। 19 वर्ष की उम्र में वह अमेरिकी नागरिक बन गए थे।

सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो