संसद की कैंटीन कैशलेस हुई

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 4:10 PM (IST)

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को संसद कैंटीन में कैशलेस सुविधा का उद्घाटन किया। फूड कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र रेड्डी ने कहा, संसद परिसर में स्थित सभी कैंटीन में खाने का भुगतान अब क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को कार्ड स्वाइप करने के लिए सिखाया जा रहा है और दो-तीन दिन में वे इसे अच्छी तरह करने लगेंगे।

रेड्डी ने कहा, संसद में काम करने वालों की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने कहा कि कैंटीन में ई-वॉलेट की सुविधा भी शुरू की जाएगी। संसद परिसर में कैंटीन का संचालन उत्तर रेलवे कैटरिंग सेवा करती है।

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

सांसदों को सेवा प्रदान करने के अलावा, यह संसद के कर्मचारियों, आगंतुकों तथा पत्रकारों को भी खाना मुहैया कराती है। जब संसद का सत्र चालू रहता है, तब यह प्रतिदिन औसतन 4,500 लोगों को अपनी सेवा मुहैया कराती है।

खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos