नगरोट हमला: अफजल गुरु की मौत का बदला लेने आए थे आतंकी?

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 3:36 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के नगरौटा में कल सेना की यूनिट पर हमला करने वाले आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। साथ ही उनके पास से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, उनसे आतंकियों के जैश ए मोहम्मद से जुडे होने का शक है। आतंकियों के पास उर्दू में लिखे हुए पर्चे मिले हैं। इन पर्चों पर आतंकी अफजल गुरू का जिक्र है।

गौरतलब है कि अफजल गुरू संसद हमले का मास्टरमांड था। आतंकियों के पास से एक विशेष प्रकार का केमिकल भी मिला है। ऐसा ही केमिकल उडी हमले में शामिल आतंकियों के पास भी मिला था। आतंकियों के पास से अफजल गुरू के जिक्र वाले जो पर्चे मिले हैं,

उन्हें सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की अलगाववादियों से जुडने की एक साजिश बता रहे हैं। इन पर्चो पर लिखा है कि अफजल गुरु शहीद के इंतकाम की एक किस्त... गजवा-ए-हिंद के फिदायीन। सुरक्षा एजेंसियों ने 5 कॉल्स भी ट्रेस की।




खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

इनसे पता चला कि नगरोट हमले में शामिल आतंकियों को सीमा पार से निर्देश मिल रहे थे। इन कॉल्स में पाक हैंडलर्स आतंकियों से हमले के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं। आतंकियों द्वारा पहनी गई पुलिस की वर्दी पर लोकल टैग था। कपडे स्थानीय इलाके में सिले गए थे। माना जा रहा है कि आतंकवादी बहुत पहले घुसपैठ के जरिए जम्मू-कश्मीर में आए थे और तब से यहीं रह रहे थे।

सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो