बम ब्लास्ट के आरोपी टुंडा का गला दबाकर मारने का प्रयास

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 2:22 PM (IST)

करनाल। पानीपत बस अड्डे पर बस में ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम टुंडा की बुधवार सुबह करनाल जेल में हत्या की कोशिश की गई। ट्रॉमा सेंटर में उपचार के बाद टुंडा को फिर से जेल में भेज दिया गया है। पहले टुंडा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था और मंगलवार को ही पानीपत की कोर्ट में सुनवाई के बाद करनाल जेल में भेजा गया था।

गौरतलब है कि अब्दुल करीम टुंडा पर 37 मुकदमे दर्ज हैं। फरवरी 1997 को पानीपत बस अड्डे पर कालखा-लुहारी जा रही सहकारी समिति की एक बस में बम ब्लास्ट में माडू नामक 10 साल के लडक़े की मौत हो गई थी और करीब 20 लोग घायल हो गए थे।

इस बम ब्लास्ट में अब्दुल करीम उर्फ टुंडा का हाथ बताया गया था। जानकारी के अनुसार टुंडा की चाय पीते वक्त दो अन्य कैदियों के साथ बहस हो गई, जिस दौरान आरोपियों ने टुंडा की गला दबाकर हत्या की कोशिश की है।- टुंडा पर हमले के आरोपियों में एक पंजाब का अमनदीप है, जबकि दूसरे की पहचान जींद जिले के गांव नगूरां निवासी जोगिंदर के रूप में हुई है। ये दोनों मर्डर के मामलों में यहां बंद हैं।


50 से ज्यादा लडकियों को किया ब्लैकमेल...