कैश का नहीं मोबाईल बटुआ का करें प्रयोग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 1:54 PM (IST)

गुरुग्राम। गुरुग्राम मण्डल के आयुक्त डा. डी सुरेश ने आम जनता से आह्वान किया कि वे अब कैश का बटुआ नहीं अपितु लेनदेन के लिए मोबाईल बटुआ का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अब ‘कैश नहीं, मोबाईल वॉलेट’ की सुविधा को अपनाए और कैश प्राप्त करने के झंझट से मुक्ति पाएं। डा. डी सुरेश ने यह आह्वान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वीडियों कांफ्रेंसिंग के बाद गुरुग्राम मण्डल के अंतर्गत पडऩे वाले सभी जिलों के लोगों से किया है। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में मण्डल के सभी जिलों में आम जनता को कैश के बटुए की जगह मोबाईल वॉलेट का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रदेश में सबसे पहले गुरुग्राम मण्डल ही पूर्ण रूप से बिना नकद भुगतान अर्थात् ई-ट्रांजैक्शन वाला मण्डल बनेगा।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

ई-ट्रांजैक्शन को बढावा देने के लिए आम जनता को जागरूक किया जाएगा। इस दिशा में प्रचार के सभी तरीकों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को कैशलैस ट्रांजैक्शन के फायदों के बारे में समझाया जाएगा। डा. डी सुरेश ने कहा कि इसके लिए बैंकर्स की बैठक बुलाकर उन्हें निर्देश दिए जाएंगे कि वे अपने-अपने बैंक के सामने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए व्यवस्था करें। इसी प्रकार, ई-दिशा केंद्र के बाहर भी एक हैल्प डैस्क लगाया जाएगा जहां पर लोगों को ई-ट्रांजैक्शन के तौर तरीके बताए जाएंगे। यही नहीं, हार्ड कैरंसी का उपयोग कम से कम करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से शिक्षकों को भी ई-ट्रांजैक्शन के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे स्कूलों व कॉलेज में पढने वाले बच्चों को इन तरीकों के बारे में अवगत करवा सकें।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

डा. डी सुरेश ने कहा कि ई-ट्रांजैक्शन की शुरूआत अपने घर से होनी चाहिए। उन्होंने सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे अपने विभागों में कैशलैस ट्रांजैक्शन पर जोर दें और भुगतान करने के लिए आने वाले लोगों को समझाएं कि वे किस प्रकार घर बैठे अपने मोबाईल की मदद से आसानी से भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में ई-ट्रांजैक्शन को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी स्वयं भी लेनदेन के लिए कैशलैस तरीकों को अपनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के साथ जुड़े स्वयं सहायता समूहों तथा गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) का भी इस कार्य में सहयोग लिया जाएगा।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

मण्डल आयुक्त ने यह भी कहा कि गुरुग्राम में आयोजित हरियाणा स्वर्ण जयंती उत्सव के उद्घाटन समारोह में 1 नवंबर को शुरू की गई सक्षम योजना के पात्र लाभार्थियों को भी कैशलैस ट्रांजैक्शन के विभिन्न तरीकों के बारे में प्रशिक्षण देकर उनकी सेवाएं लोगों को ई-ट्रांजैक्शन के तौर तरीकों को समझाने के लिए ली जाएगी। इस योजना के अंतर्गत स्नातकोत्तर बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार द्वारा 100 घंटे काम के बदले 9 हजार रूपए की राशि पारिश्रमिक के तौर पर दी जाएगी। डा. डी सुरेश ने कहा कि ये युवा आम जनता को कैशलैस ट्रांजैक्शन के बारे में जागरूक करने के लिए वालेंटियर की तरह काम करेंगे।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

उन्होंने बताया कि आज देश कैशलैस सोसायटी की ओर बढ रहा है। डा. डी सुरेश ने कहा कि ई-ट्रांजैक्शन करना बहुत ही आसान है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के पास स्मार्ट फोन हैंं वे यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) अर्थात् मोबाईल एैप डाउनलोड करके आसानी से बिना कैश दिए ई-ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और जिन व्यक्तियों के पास सामान्य फोन हैं वे अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री डाटा (यूएसएसडी ) इस्तेमाल करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos


सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह


बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें