अवैध बजरी खनन के विरोध मेंं उतरे युवक कांग्रेस कार्यकर्ता

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 1:26 PM (IST)

टोंक। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनास नदी में नियमों के खिलाफ हो रहे बजरी दोहन के विरोध में जिला कलकट्रेट पर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शनकिया। युवक कांग्रेस ने मांग की है कि अवैध बजरी दोहन रोका जाए, साथ ही बजरी लीजधारक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कार्यकर्ता बुधवार को जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां बजरी खनन के खिलाफ प्रदर्शनकरते हुए जमकर नारेबाजी की। बाद में राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें टोंक जिले से गुजर रही बनास नदी में बजरी लीजधारक द्वारा नियमों के खिलाफ किए जा रहे बजरी खनन को रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि नियमों के खिलाफ चौबीस घंटे जेसीबी से बजरी दोहन किया जा रहा है। जबकि नियमानुसार सुबह छह से शाम छह बजे तक ही बजरी खनन किया जा सकता है। वहीं बजरी लीजधारक ने बनास नदी से नियमों के खिलाफ सडक़ बना रखी है। जबकि न तो कच्ची और न ही पक्की सडक़ बनाई जा सकती है। इतना ही नही बजरी लीजधारक द्वारा पुल, कुएं, सडक़ एवं पेयजल स्रोतों के नजदीक बजरी का उठाव किया जा रहा है। इससे बनास नदी में स्थित पेयजल स्त्रोतों को नुकसान होने से पेयजल आपूर्ति गड़बड़ा गई है। इस मौके पर युवक कांग्रेस के टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के महासचिव राहुल सैनी, सचिव राकेश चौधरी, शैलेष गुर्जर, आफताब, भागचन्द जांगिड, आजम युसुफ, विनोद बोकण, विकास विजय आदि मौजूद थे।


बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें