अल्लापुरावासियों ने किसानों पर जड़ा पानी रोकने का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 1:00 PM (IST)

टोंक। बीसलपुर बांध से नहरोंं में छोड़ा गया पानी गांव अल्लापुरा के खेतों में पन्द्रह दिन बाद भी नहीं पहुंचा है। इससे किसानों के समक्ष सिंचाई का संकट पैदा हो गया है। अल्लापुरा के किसानों का आरोप हैं कि सोनवा के ग्रामीण अवैध रूप से इंजन लगाकर पानी को रोक रहे हैं। इससे अल्लापुरा की करीब ढाई सौ बीघा जमीन सिंचाई से वंचित हो रही है। ग्राम अल्लापुरा, बैरवा की ढाणी के किसान बद्रीलाल, बाबूलाल, रामदयाल, सीताराम सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष बुधवार कोकलक्ट्रेट पहुंचे। बीसलपुर बांध से नहरोंं में पन्द्रह दिन पहले पानी छोड़े जाने के बावजूद अभी तक अल्लापुरा में टेल तक पानी नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि गांव सोनवा में किसानों ने करीब दो दर्जन से अधिक इंजन लगाकर पानी कोरोक रहे हैं। जिस कारण अल्लापुरा बैरवा की ढाणी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर के नाम दिए ज्ञापन में किसानों ने लिखा है कि सोनवा में इंजन लगाकर पानी रोके जाने से करीब ढाई सौ बीघा जमीन की सिंचाई नहीं होने से पूरी फसल चौपट हो जाएगी।


सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो