गोल्फर वाणी कपूर की नजर एक और खिताब पर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 12:14 PM (IST)

नोएडा। इस सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहीं भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी वाणी कपूर बुधवार से शुरू हो रहे हीरो महिला पेशेवर टूर 2016 के 17वें चरण में जीत हासिल कर सत्र का अंत अच्छे अंदाज में करना चाहेंगी। यह टूर्नामेंट नोएडा के गोल्फ कोर्स पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 15 पेशेवर खिलाड़ी हिस्सा लेंगी और तवलीन बत्रा इकलौती एमेच्योर खिलाड़ी होंगी। वाणी इस समय 11,35,150 रुपये की कमाई के साथ मेरिट में शीर्ष पर हैं।

उन्होंने इस सत्र में कुल 12 मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है। वाणी को हालांकि इस टूर्नामेंट में कड़ी चुनौती मिलेगी। स्मृति मेहरा, अमनदीप द्राल, गुरसिमर बाडवाल और नेहा त्रिपाठी वाणी के साथ ही खिताब की प्रबल दावेदार हैं। अमनदीप मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं कोलकाता की नेहा को तीसरा स्थान हासिल है। गुरसिमर और स्मृति क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

हरिका ने कोस्तेनियुक से ड्रा खेला



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

खांटी मनिस्क (रूस)। भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने फिडे महिला ग्रांप्री शतरंज टूर्नामेंट के नौवें दौर में यहां कोस्तेनियुक अलेक्सांद्रा के साथ बाजी ड्रा खेली। इस ड्रा से हरिका के 4.5 अंक हो गए हैं और वे संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गई है। यह उनका टूर्नामेंट में सातवां ड्रा है। अब जबकि दो दौर की बाजी खेली जानी बाकी हैं तब हरिका दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। उनका अगला मुकाबला रूस की गुनिना वेलेंटिना से होगा।

भारत ने स्क्वैश में मैक्सिको को दी मात



टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

पेरिस। भारत ने मिस्र से पहलेे मैच में मिली हार को भुलाकर विश्व महिला टीम स्क्वैश चैंपियनशिप में यहां मैक्सिको को 3-0 से हराया। इस जीत से भारत ने पूल ए से अंतिम आठ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं। सुनयना कुरूविला ने डिना एंगुइयानो गोमेज को हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई जिसके बाद दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने लुज लोपेज को सीधे गेम में हराया। भारत की नंबर एक खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने डियाना गार्सिया को हराकर भारत को जीत दिलाई।
इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर