उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित होगा- राजीव प्रताप रूड़ी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 12:00 PM (IST)

लखनऊ। केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल तथा उद्यमिता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा है कि लखनऊ में कौशल विकास द्वारा आयोजित यह दूसरा रोजगार मेला है। इससे पहले वाराणसी में रोज़गार मेला आयोजित किया गया था। जिसमें 10 हजार से अधिक लोगो ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि कि उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर मेला आयोजित किया जायेगा। रूड़ी ने कहा कि विमुद्रीकरण के बावजूद 11000 लोगो ने लखनऊ में आयोजित रोजगार मेला में भाग लिया। कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लखनऊ में रोजगार मेले में 825 बच्चों को अब तक नियुक्त पत्र दिया गया है। और आज लगभग 18 सौ से 2 हजार बच्चों को नियुक्त पत्र मिल जायेगा।
सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो

कौशल विकास के अन्तर्गत केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश में लगभग 1 लाख लोगो को बडी-छोटी गाडियों से लेकर लोडर, टैंकर आदि अनेक गाडियों के ड्राइविंग हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। राजीव प्रताप रूड्डी ने कहा कि सरकार ने आने के पूर्व ही कालेधन पर कार्यवाही की घोषणा की थी। कालेधन पर कार्यवाही से जो भी पैसा आ रहा है वह सरकार अपने खजाने में नहीं रखेगी उस पैसे से गरीब और किसानों के हित में उपयोग किया जायेगा। देश कैशलेश व्यवस्था की तरफ बढेगा।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?