एम्बुलेंस सेवाओं की जिला स्तर पर होगी सख्त मॉनीटरिंग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 11:20 AM (IST)

बाड़मेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित जीवनवाहिनी- इंट्रीगेटेड एम्बुलेंस सेवाओं की मॉनिटरिंग को अधिक सुदृढ़ कर लाभार्थियों को गुणवत्तायुक्त आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जीवनवाहिनी के बेड़े में 630 आपातकालीन 108-एम्बुलेंस, 570 जननी एक्सप्रेस एवं सीएचसी स्तर के राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध लगभग 200 एम्बुलेंस शामिल हैं। मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड एम्बुलेंस सेवाओं की मॉनिटरिंग एवं राज्य तथा जिला स्तर पर समन्वय के लिए जिला नोडल अधिकारी एवं जिला डाटा आपरेटर तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी को प्रत्येक वैध कॉल पर सेवाएं प्रदान नहीं करने पर उनके भुगतान में से कटौती की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर संचालित मोबाइल नम्बर 8764835254 एवं 8764835255 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जैन ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड एम्बुलेंस सेवाओं के तहत गैर आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। टोल फ्री 104 या 108 में से किसी भी नम्बर पर डायल करने पर चिकित्सा परामर्श सेवाएं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायत दर्ज कराने, परामर्श एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाती है।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos