एबीवीपी की नगर बैठक में बनाई आगामी कार्यक्रमों की योजना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 11:13 AM (IST)

बाड़मेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर नगर की बैठक स्थानीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष प्रो. मांगीलाल जैन की अध्यक्षता में आयोजित कर आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। सभी कार्यकर्ताओं को आपस में सामंजस्य से कार्य करने का आग्रह किया गया। एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री नरपतराज मूंढ़ ने बताया कि इस नगर बैठक में गुरुवार को वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का स्नेह मिलन समारोह की व्यवस्था को लेकर कार्य विभाजन किया गया। 6 दिसम्बर को डॉ.अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय सामाजिक समरसता दिवस को जिले भर की समस्त नगर इकाइयों पर धूमधाम से मनाने और बाड़मेर नगर में सेवा बस्तियों में चिकित्सा शिविर आयोजित कर स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच करने की योजना बनाई गई। सभी महाविद्यालयों में समस्याओं को लेकर 10 दिसम्बर से पहले जिला कलक्टर कार्यालय के सामने 500-700 विद्यार्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन करने की योजना बनाकर कार्य विभाजन किया गया। बैठक में इस दौरान विभाग प्रमुख विजेंद्र गोदारा, जिला संगठन मंत्री अमन गोयल, जिला प्रमुख गिरधारीराम सेजू, जिला सह प्रमुख तेजाराम सियोल, जिला सह संयोजक रमेश माकड़, जिला छात्रा प्रमुख लीला लखारा, नगर उपाध्यक्ष रेनू गोड़, नगर सह मंत्री भगवत किशोर सेंवर, रमेश कुमावत, जितेंद्र चौहान, टीकमसिंह राजपुरोहित, डालूराम सेजु, संयोजक जगदीश राजपुरोहित व ममता कुर्डिया, श्रवण सिंह राजपुरोहित, इकाई उपाध्यक्ष मगसिंह सिसोदिया, इकाई सह सचिव वीरसिंह राठौड़, जुंझार सिंह, उगमसिंह विशाला समेत कई कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos