राजस्थान विवि में शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, तीन चरणों में भरेंगे फॉर्म

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 08:52 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में सत्र 2016-17 के परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की प्रकिया बुधवार से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को लेकर विस्तृत कार्यक्रम अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। कार्यक्रम के तहत राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जयपुर व दौसा जिलों के समस्त परीक्षार्थी व अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू और सीकर जिले के स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर उत्तरार्ध के पूर्व परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा व सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से बुधवार से भरे जा सकेंगे। परीक्षा फॉर्म इस बार तीन चरणों में भरे जाएंगे। जिसके तहत यह प्रकिया 19 दिसम्बर तक जारी रहेगी। परीक्षा फॉर्म का शुल्क ई-मित्र के माध्यम से जमा कराया जा सकेगा। पहले विद्यार्थी को लॉगिन कर फॉर्म जनरेट करना होगा और फिर ई-मित्र के माध्यम से शुल्क जमा कराना होगा। विश्वविद्यालय ने फीस के साथ ई-मित्र का सर्विस चार्ज भी बताया है। जिसके अतिरिक्त ई-मित्र संचालक पैसा नहीं वसूल सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए 20 रुपए, फोटो साइन स्कैन के 5 रुपए और फीस जमा करवाने पर 5 रुपए फीस के अतिरिक्त चार्ज कर सकेंगे। ज़्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी के फोन नम्बर्स 72970-67664, 72289-81932 व 18001806433 पर संपर्क कर सकते हैं।
file pic

सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो